---Advertisement---

Low बजट में Launch हुई तगड़े फीचर्स वाली TATA Sumo की 7 सीटर कार, जाने कीमत

Published On: July 11, 2025
लो बजट में Launch हुई तगड़े फीचर्स वाली TATA Sumo की 7 सीटर कार
---Advertisement---

New TATA Sumo 2025 : टाटा 2025 में कई एडवांस फीचर्स वाली कार launch करने की तैयारी में है इसी बीच Low बजट और तगड़े फीचर्स वाली TATA Sumo की 7 सीटर कार को ऑटोमोबाइल मार्केट में पेश कर दिया है. बड़ी फॅमिली के लिए लो बजट SUV है. इस कार में दमदार इंजन, जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है. लग्जरी look देने के लिए गजब का इंटीरियर दिया गया है. यह कार आपको कई रंगों में देखने को मिलेगी. अगर आप दमदार SUV लेना चाहते है तो TATA Sumo SUV 2025 Modal आपके लिए परफेक्ट कार है. तो चलिए जानते है इस कार के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में.

लो बजट में Launch हुई तगड़े फीचर्स वाली TATA Sumo की 7 सीटर कार

लो बजट में Launch हुई तगड़े फीचर्स वाली TATA Sumo की 7 सीटर कार
तगड़े फीचर्स वाली TATA Sumo की 7 सीटर कार

New TATA Sumo 2025 Features

इस 7 सीटर SUV में तगड़े फीचर्स देखने को मिलेगे. टाटा ने अपनी नयी सूमो कार में लो बजट के देखते हुए एडवांस फीचर्स का उपयोग किया है. TATA की Sumo SUV के एडवांस फीचर्स की बात करें तो म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और हैंड्स-फ्री मोबाइल रिसेप्शन और मल्टीप्ल एयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स को जोड़ा गया है.

New TATA Sumo Features-

  1. 6 एयरबैग्स
  2. ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट
  3. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
  4. हिल होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल
  5. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
  6. 360-डिग्री कैमरा सिस्टम
  7. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  8. Power windows.etc

आरामदायक सफ़र और गजब का इंटीरियर

कंपनी का दावा है कि Tata Sumo इंटीरियर के मामले में Mahindra Bolero, Maruti Suzuki Ertiga जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. इसके इंटीरियर की बात करें तो प्रीमियम लेदर सीट्स, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओ को जोड़ा गया है है. बड़े परिवार के लिए इस कार में आपको बैठने की अच्छी व्यवस्था देखने को मिलती है. SUMO SUV में तीन रो की सीटिंग दी गयी है. जिसमे 5 से 7 लोग आराम से सफ़र कर सकते है.

New TATA Sumo Engine Specifications

इस कार के इंजन की बात करें तो TATA Sumo 7 seater suv में 2.0L टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन और 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. डीजल इंजन सूमो 170 PS पावर 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है. और पेट्रोल इंजन 170 PS पावर और 280 Nm टॉर्क पैदा करता है. इस कार को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है.

New TATA Sumo Mileage

Tata New Sumo कार में दमदार इंजन का उपयोग किया है जो जबरदस्त माइलेज निकालने में मदद करता है. इस कार में 65-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. TATA Sumo के माइलेज की बात करें तो शहर के अन्दर 11-12km /l और हाईवे पर 14-16km /लीटर का माइलेज मिलता है. लेकिन ARAI के अनुसार 7 सीटर sumo SUV 2025 में 14 से 15 KM/L के बीच बताई जा रही है. एक बार फुल टैंक कराकर आप अपने पुरे परिवार के साथ लम्बे सफर का आनदं ले सकते है.

यह भी पढ़े :- Harrier को धुल चटाने Launch हुई शानदार फीचर्स वाली Nissan X-Trail की SUV कार, जाने कीमत

New TATA Sumo Price

इस कार को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. जो लोग कम बजट में जबरदस्त माइलेज की कार लेना चाहते है उनके लिए या सुनहरा अवसर है. TATA Sumo 2025 price की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹12 लाख बताई जा रही है. मिड वेरिएंट ₹15 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹18 लाख तक देखने को मिल सकती है top वेरिएंट Sumo में AWD और प्रीमियम फीचर्स क जोड़ा गया है जो इस कार को और भी लग्जरी बना देता है.

---Advertisement---

Leave a Comment