महिंद्रा की बेहतरीन कार Mahindra Be 6 EV जल्द ही लॉन्च होने वाली है। जिसमे कई एडवांस फीचर्स के साथ जबरदस्त इंटीरियर देखने को मिलेगा. महिंद्रा एक बार फिर से Electric SUV कार मार्केट में तहलका मचाने जा रही है. Mahindra EV कार बाहर से देखने में दमदार लगने के साथ अन्दर से स्टाइलिश लगती है. महिंद्रा ईवी कार को एक बार चार्ज करने के बाद 560km से लेकर 683km तक की रेंज देखने को मिलती है. तो चलिए जानते है Mahindra Be 6 EV SUV Car के फीचर्स, बैटरी और कीमत के बारे में.
Mahindra Be 6 EV Features
महिंद्रा की नयी Be 6 EV Car के फीचर्स की बात करे तो आपको इस कार में ड्राइवर + इंफोटेनमेंट ड्यूल स्क्रीन का सेटअप दिया जायेगा। साथ ही Flat bottom two-spoke steering wheel, dual-zone climate control, 16- स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टेम के साथ Dolby Atmos, 5G connectivity with in-built Wi-Fi, OTA updates और लेवल 2 एडीएएस समेत बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Mahindra Be 6 EV Car बैटरी
Mahindra Be6 EV Car बैटरी की बात करें तो इसमें दो बैटरी आप्शन दिए गए है. जिसमे आपको अलग अलग रेंज देखने को मिलेगी. इस कार में 59 kWh बैटरी और 79 kWh बैटरी पैक दिया जायेगा. ये दोनों बैटरी वेरिएंट 380 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. सिर्फ 6.7 सेकंड में 0–100 km/h तक की स्पीड देखने को मिलती है. इसके साथ 140‑180 kW का DC फास्ट चार्जर दिया गया है जो 20 मिनट में 20‑80% चार्ज तक बैटरी चार्ज कर देती है.
Mahindra Be 6 EV Car रेंज
Mahindra Be 6 EV SUV Car के बैटरी रेंज की बात करे तो इस कार में 59 kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा। जो एक बार सिंगल चार्ज करने पर 557km का माइलेज देखने को मिल सकता है वही दूसरे बैटरी पैक में 79 kWh का बैटरी के उपयोग से 683KM ड्राइविंग रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें – 19.99 लाख से शुरू.. लग्जरी इंटीरियर और धाकड़ फीचर्स के साथ में launch हुई Toyota Innova Crysta SUV Car जाने खासियत
Mahindra Be 6 EV Car कीमत
Mahindra Be 6 EV Car कीमत की बात करे तो आपको ये कर की रेंज मार्केट में लगभग 18.90 लाख से 27 लाख के बीच बताई जा रही है. 683KM की ड्राइविंग रेंज और तगड़े फीचर्स वाली Mahindra Be 6 EV Car जल्द होगी launch, जाने कीमत
🚗 ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही ताज़ा खबरों के लिए हमें फॉलो करें।
