---Advertisement---

धाकड़ इंजन और जबरदस्त माइलेज वाली New Tata Nexon कार लग्जरी फीचर्स के साथ हुई Launch, 5 लाख से शुरु

Published On: July 18, 2025
धाकड़ इंजन और जबरदस्त माइलेज वाली New Tata Nexon कार लग्जरी फीचर्स के साथ जल्द होगी Launch, जाने कीमत
---Advertisement---

New Tata Nexon 2025: फोर व्हीलर सेगमेंट में टाटा ने कम बजट में New Tata Nexon कार को एडवांस फीचर्स के साथ Launch कर दिया है जिसकी कीमत सिर्फ 5 लाख से शुरु होती है. मिडिल क्लास फॅमिली वालो के लिए ये बजट फ्रेंडली कार है. Tata Nexon लग्जरी फीचर्स, धाकड़ इंजन और जबरदस्त माइलेज वाली कार है. Nexon को CNG, पेट्रोल और EV में खरीद सकते है. ये हर सेगमेंट में शानदार पर्फोर्मंस देती है. अगर आप कम बजट में अच्छे फीचर्स और जबरदस्त माइलेज की कार लेना चाहते है तो ये आपके लिए परफेक्ट फोर व्हीलर है तो तो चलिए जानते है Tata Nexon के फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में.

New Tata Nexon Car 2025 की खूबियाँ

  1. नयी Tata Nexon में sunroof दिया गया है.
  2. बजट फ्रेंडली car है.
  3. ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा देखने को मिलता है.
  4. CNG पेट्रोल और EV में उपलब्ध है.
  5. dashboard को खुबसूरत तरीके से डिज़ाइन किया गया है.
  6. 16 से 20km का जबरदस्त माइलेज
  7. 5 लोग आराम से बैठे सकते है.
  8. सेफ्टी फीचर्स के मामले में 4.8 की रेटिंग मिली है.
धाकड़ इंजन और जबरदस्त माइलेज वाली New Tata Nexon कार लग्जरी फीचर्स के साथ जल्द होगी Launch, जाने कीमत
धाकड़ इंजन और जबरदस्त माइलेज वाली New Tata Nexon कार

New Tata Nexon Car Features

टाटा की नयी Nexon Car में कई एडवांस फीचर्स का उपयोग किया गया है. जो इस कार को और भी एडवांस बना देते है. New Tata Nexon कार के फीचर्स की बात करें तो चारो खिड़की पर बढ़िया साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा साथ ही इसके dashboard को खुबसूरत तरीके से डिज़ाइन किया गया है जो इसके डिजाईन को और भी लग्जरी लुक देता है. सेफ्टी फीचर्स के मामले में इस कार में मल्टीप्ल एयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है.

New Tata Nexon Car Features –

  1. 10 इंच की Touch screen infotainment system,
  2. 10-inch instrument cluster,
  3. Apple Car Play,
  4. Android Auto connectivity,
  5. power steering wheel,
  6. power windows etc

यह भी पढ़ें- बेमिसाल फीचर्स और भौकाली Look वाली Maruti Grand Vitara SUV कार हुई Launch, 8 लाख से शुरु

New Tata Nexon Engine Specifications

दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए टाटा ने अपनी New Nexon में जबरदस्त इंजन का उपयोग किया है. इस कार को पेट्रोल, डीजल और CNG में पेश किया गया है. इसके इंजन की बात करें तो New Tata Nexon कार में 1497 cc और 1199 cc के दो इंजन आप्सन दिए गए है. कंपनी दावा करती है इसकी बिल्ट क्वालिटी के साथ इसके इंजन पर विशेष तोर पर ध्यान दिया गया है. इस कार के इंजन को इस तरह डिजाईन किया है जो इसको बजट फ्रेंडली कार बनाता है.

New Tata Nexon Mileage

इस कार को कई अलग अलग रंगों में देख सकते है. बढ़िया फीचर्स और लग्जरी लुक देने के लिए कम्पनी ने बहुत मेहनत की है. इंजन के डिजाईन को कॉम्पैक्ट किया गया है जो कम स्पेश लेता है इसके माइलेज की बात करें तो New टाटा Nexon कार 16 से 20km का माइलेज देखने को मिलेगा. कार माइलेज आपकी ड्राइविंग स्पीड और जगह पर निर्भर करती है. शहर में ये कार आपको 15 km तक का माइलेज मिल सकता है और वही हाईवे पर 18 से 20km का माइलेज मिलेगा.

यह भी पढ़े :- 400KM की जबरदस्त रेंज और लग्जरी फीचर्स वाली Tata Nano की EV कार जल्द होगी Launch, जानें कीमत

New Tata Nexon 2025 Price

Tata की Nexon कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत मार्केट में लगभग 7.80 लाख बताई जा रही। धाकड़ इंजन और जबरदस्त माइलेज वाली New Tata Nexon कार लग्जरी फीचर्स के साथ जल्द होगी Launch. इसकी कीमत की जानकारी और टेस्ट ड्राइव लेने के लिए आपको नजदीकी टाटा शोरूम जाना होगा.

#NewTataNexon #TataNexon #TataNexon2025 #Nexon2025

---Advertisement---

Leave a Comment