---Advertisement---

200 से 300 km की जबरदस्त रेंज और लग्जरी फीचर्स वाली Tata Nano EV कार जल्द होगी Launch, जानें कीमत

Published On: July 18, 2025
400KM की जबरदस्त रेंज और लग्जरी फीचर्स वाली Tata Nano की EV कार जल्द होगी Launch
---Advertisement---

Tata Nano EV 2025 : भारत में EV कार का चलन तेजी से बढ़ रहा है. गरीब परिबार के बजट को देखते हुए टाटा Nano EV Car जल्द ही Launch करने जा रही है. जो एक बार फुल चार्ज होने पर 200 से 300 km का जबरदस्त रेंज देगी. यह कार रतन टाटा का सपना है कि कम बजट में आम लोगो के पास एक कार हो जिसको देखते हुए टाटा ने Nano को पेश किया था. जिसे आप लखटकिया के नाम से भी जानते है. अब Tata Nano EV जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकती है. या कई रंग और लग्जरी फीचर्स के साथ Launch की जाएगी. तो चलिए जानते है इस कार की कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में-

क्या खाश है Tata Nano EV 2025 में

  1. जबरदस्त रेंज देखने को मिलेगी.
  2. कम बजट में अच्छा माइलेज देती है.
  3. एडवांस फीचर्स से लेश है.
  4. फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
  5. ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़िया मिलता है.
400KM की जबरदस्त रेंज और लग्जरी फीचर्स वाली Tata Nano की EV कार जल्द होगी Launch
Tata Nano EV

Nano EV Features

इस कार में आपको कई एडवांस फीचर्स दिए गए है. सेफ्टी फीचर्स के मामले में 4 airbag का उपयोग किया गया है. Tata Nano EV कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार को इस तरह डिज़ाइन किया गया है. जिसे आप लोकल सिटी में 100 से 200 कम आसनी से घूम सकते है.

Tata Nano EV Car Features –

  1. Digital Speedometer,
  2. Digital Instrument Cluster,
  3. Touch Screen Infotainment System,
  4. Apple CarPlay
  5. Invite Auto Connectivity,
  6. Automatic Climate Control,
  7. Antilock Braking System etc

Tata Nano EV Safety Features

Tata Nano EV 2025 सुरक्षा के मामले में किसी से कम नहीं है। सेफ्टी फीचर्स के मामले में इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है. और ड्राइविंग को और भी सुरक्षित बनाने के लिए कार में रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी शामिल किये गए है.

Tata Nano EV Engine Specifications And Battery

Tata Nano की EV कार मोटर और बैटरी की बात करें तो इस कार में दमदार मोटर का उपयोग किया गया है. और लिथियम आयन बैटरी को इस प्रकार लगाया गया है कि कम से कम 4 लोग आसानी से बैठ सकते है. इसका व्हील्स साइज़ को भी बढाया गया है जिससे ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा देखने को मिलता है.

Tata Nano EV Performance And Speed

इस इलेक्ट्रिक कार में 55 kW का परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर को लगाया गया है, जो 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 60 km/h की स्पीड केवल 5.5 सेकंड में पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड 120 km/h है। कार में इको और स्पोर्ट दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं,

Tata Nano EV Mileage

इस कार को कई रंगों में लांच किया जायेगा. यह कार लग्जरी इंटीरियर के साथ आएगी और परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार साबित होगी. Tata Nano EV कार परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें उपयोग की गयी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की जबरदस्त स्पीड देखने को मिल सकती है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर 200 से 300 km का शानदार माइलेज मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े :- जबरदस्त माइलेज और दमदार इंजन के साथ Launch हुई स्मार्ट फीचर्स वाली New Tata Nexon कार

Tata Nano EV Price

Tata Nano EV कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत मार्केट में लगभग 4 से 5 लाख बताई जा रही है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है. अगर आप टाटा नेनो की ev कार लेना पसंद करते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर Tata Nano EV लिखे. 200 से 300 km की जबरदस्त रेंज और लग्जरी फीचर्स वाली Tata Nano की EV कार जल्द होगी Launch

Tata Neno EV Launch Date And Booking

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Tata Nano EV को सितम्बर के लास्ट वीक में लॉन्च होने की संभावना है। लेकिन इनकी बुकिंग शुरु हो चुकी है अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो ₹11,000 की टोकन राशि देकर बुक करा सकते है. बुकिंग के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा.

#tataNeno #tataNenoEV #NenoEV2025 #TataEvcar

यह भी पढ़े-

---Advertisement---

Leave a Comment