New Bajaj Platina 110cc Bike 2025 : कम बजट और जबरदस्त माइलेज बाली बाइक लोगो के बीच लोकप्रिय है. Bajaj Platina 110cc बाइक इनमे से एक है. स्टाइलिश ग्राफ़िक्स और आकर्षक रंग के साथ गजब लुक में New Bajaj Platina 110cc bike को लांच किया गया है. अगर आप कम बजट और अच्छा माइलेज वाली बाइक लेना चाहते है तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट रहेगी. बजाज ने खास तौर पर यह बाइक उन लोगो के बनायीं है जो रोजाना 100 km तक का सफ़र करते है. पेट्रोल की बढती हुयी कीमत को देखते हुए New Bajaj Platina 110cc bike में कुछ बदलाव किये गए है. तो चलिए जानते है Bajaj Platina 110cc bike के फीचर्स. इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में
स्टाइलिश ग्राफ़िक्स और आकर्षक रंग में launch हुई New Bajaj Platina 110cc बाइक

New Bajaj Platina 110cc Features
बजाज प्लेटिना 110cc बाइक को आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। New Bajaj Platina 110cc bike के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स सस्पेंशन देखने को मिलेगे जो खराब सड़कों पर भी आरामदायक सफ़र बनाते है. और भी कई एडवांस फीचर्स है जो इस प्रकार है-
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
- एलईडी डीआरएल,
- एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम,
- फ्रंट डिस्क ब्रेक,
- रियर ड्रम ब्रेक सिस्टम,
- सेल्फ स्टार्ट etc.
New Bajaj Platina 110cc Bike Engine
कम बजट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है New Bajaj Platina 110cc bike के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, 115.45 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है. साथ ही इस इंजन में एयर-कूल्ड, DTS-i तकनीक का उपयोग किया गया है. जो 9.81 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. Platina 110cc bike में 11 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है.
New Bajaj Platina 110cc Mileage
अगर आप जॉब करते है या फिर किसी काम के लिए हर रोज कम से कम 90 km की दुरी तय करते है. पेट्रोल के बढ़ते खर्चो को कम करने के लिए New Bajaj Platina 110cc bike बेस्ट है जो 1 लीटर में 70 से 75 किलोमीटर का माइलेज देती है. एक बार टैंक को फुल कराने पर 1 हफ्ते तक पेट्रोल भरवाने की जरुरत नहीं होगी. अच्छे माइलेज के साथ कंपनी ने इस बाइक को स्टाइलिश ग्राफ़िक्स और आकर्षक रंग के साथ लांच किया है.
Top Speed And Breaking System
भारत में स्टाइलिश फीचर और क्रेजी डिजाईन की बाइक युवाओ की पहली पसंद बन रही है वही बजाज ने अपनी ज्यादा माइलेज देने वाली bike Platina 110cc को जबरदस्त नए लुक के साथ पेश किया है. इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 90 किमी/घंटा है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलते है. टॉप स्पीड पर चलाने के लिए इसमें सेफ्टी फीचर्स भी ध्यान दिया है. Bajaj Platina 110cc के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में फ्रंट डिस्क (ABS), रियर ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
यह भी पढ़े :- 22KMpl का जबरदस्त माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ Launch हुई नयी Hyundai i20 कार, जानें कीमत
New Bajaj Platina 110cc Bike Price
अगर आप नयी बाइक लेना चाहते है तो आप बजाज प्लेटिना 110cc का भी चुन सकते है. ये बाइक कई विभिन्न रंगों में उपलब्ध है. New Bajaj Platina 110cc bike की कीमत की बात करें तो इस New Platina 110cc bike की एक्स-शोरूम कीमत ₹70,000-₹80,000 तक हो सकती है. अगर आपका बजट कम है तो आप 3000 से भी कम डाउनपेमेंट पर भी इसको घर ले जा सकते है. कई बैंक two wheeler finance सुविधा देती है.