Hyundai i20 ने भारतीय बाज़ार में लांच होने के बाद तहलका मचा दिया था. कम बजट की पेश करने में कोई भी कार कंपनी पीछे नहीं है. लोगो के बजट को देखते हुए हुंडई ने अपनी नयी i20 को जबरदस्त लुक और एडवांस फीचर्स के साथ Launch किया है इसके आपको AI बेस्ड एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के स्थ जबरदस्त माइलेज देखने को मिलेगा. इस कार को Eco, Normal, और Sport तीन मोड़ में ड्राइव कर सकते है. तो चलिए जानते है 22KMpl का जबरदस्त माइलेज और एडवांस फीचर्स वाली New Hyundai i20 Car की कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में
New Hyundai i20 Car : 20 से 22KM का जबरदस्त माइलेज

New Hyundai i20 Features
New Hyundai i20 कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में कई एडवांस और सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान दिया गया है. इस कार में मल्टीप्ल एयरबैग, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगे. यूजर फ्रेंडली कार बनाने के लिए हुंडई ने इस कार में दमदार इंजन, अच्छा माइलेज और नए फीचर्स दिए गए है.
- 10-inch Touch screen,
- 10-inch instrument cluster,
- Android Auto connectivity,
- Power steering wheel.
- Apple CarPlay,
- 7-speaker audio system
- Power windows.etc
New Hyundai i20 Engine Specifications
इसका दमदार इंजन अच्छा परफॉरमेंस देता है. बजट फ्रेंडली कार की डिमांड भारतीय बाज़ार में हेमशा रहती है. लोगो की इस डिमांड को देखते हुए कंपनी ने 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है. इसके इंजन की बात करें तो 197 सीसी और 4-सिलेंडर का इंजन देखने को मिलेगा जो 83 PS @ 6000 RPM अधिकतम पावर निकालता है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 37 लीटर की दी गयी है.
New Hyundai i20 Mileage
अच्छा माइलेज निकालने के लिए दमदार इंजन का उपयोग किया गया है. New हुंडई i20 कार के माइलेज की बात करें तो यह कार 1 लीटर में 18 से 22 KM तक जा सकती है. कंपनी का दावा है New Hyundai की i20 कार 20 किमी/लीटर का जबरदस्त माइलेज देगी. 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) इसके माइलेज को और भी अच्छा बना देते है.
यह भी पढ़े : –जबरदस्त माइलेज और दमदार इंजन के साथ Launch हुई स्मार्ट फीचर्स वाली New Tata Nexon कार
New Hyundai i20 Price
इस कार को दो अलग अलग इंजन वेरिएंट में खरीद सकते है. एडवांस फीचर्स वाली New Hyundai i20 कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.51 lakh बताई जा रही. 22KMpl का जबरदस्त माइलेज और एडवांस फीचर्स के साथ Launch हुई नयी हुंडई की i20 कार को बैंक से फाइनेंस कराकर घर ले जा सकते है.