Mahindra XUV700 Car 2025 : महिंद्रा अपने दमदार इंजन के लिए जानी जाती है. टनाटन Look और शानदार फीचर्स से लैस महिन्द्रा ने Launch की Mahindra XUV700 कार को भारतीय बाज़ार में पेश किया है. Mahindra की इस कार में आपको नये एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है. कम बजट, शानदार look और लग्जरी इंटीरियर वाली XUV700 में दमदार इंजन दिया गया है जो जबरदस्त माइलेज निकालने में मदद करता है. जो लोग कम बजट में लग्जरी फीचर्स फीचर्स वाली फोर व्हीलर कार लेना चाहते है तो Mahindra XUV700 SUV एकदम परफेक्ट है. तो चलिए जानते है इसके फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बार में
टनाटन Look और शानदार फीचर्स से लैस महिन्द्रा ने Launch की Mahindra XUV700 SUV कार, 15 लाख से शुरु

Mahindra XUV700 SUV Features
Mahindra XUV700 एक शानदार 7-सीटर SUV है जो बेहतरीन लग्जरी और एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और मल्टीपल एयरबैग्स जैसी सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। सेफ्टी को और मजबूत बनाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सीट बेल्ट अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Mahindra XUV700 SUV Design
Mahindra XUV700 एक बेहतरीन और लग्जरी कार के रूप में जानी जा रही है। इस कार ले लुक की बात करें तो इसमें फ्रंट ग्रिल का शानदार डिजाइन और आकर्षक हेडलाइट्स देखने को मिलते हैं। New XUV700 का एक्सटीरियर और इंटीरियर को प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें लग्जरी इंटीरियर के साथ-साथ सुपर कंफर्टेबल सीट्स दी गई हैं जो आरामदायक सफर का अनुभव देती हैं।
Mahindra XUV700 SUV Engine Specifications
यह SUV अपनी दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। Mahindra XUV700 में आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है इसके इंजन की बात करें तो XUV700 में पेट्रोल और डीजल दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion इंजन है जो लगभग 200bhp की पावर देता है, वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर mHawk इंजन है जो अलग-अलग ट्यूनिंग के साथ 155bhp से लेकर 185bhp तक की पावर देता है। और कुछ वेरिएंट्स में AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) का ऑप्शन भी मिलता है।
Mahindra XUV700 SUV Mileage
Mahindra XUV700 के माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज अलग अलग वेरिएंट में अलग देखने को मिलता है. पेट्रोल की XUV700 का माइलेज डीज़ल वेरिएंट की तुन्ला में कम है. कम फ्यूल में जबरदस्त माइलेज निकालने के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16 से 18 प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
यह भी पढ़े :- 400 से 650Km की जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स वाली Hyundai Creta Electric कार हुई Launch, जानें कीमत
Mahindra XUV700 Price
7-सीटर Mahindra XUV700 कार की कीमत की बात करें तो अलग अलग वेरिएंट में अलग कीमत देखने को मिलती है. मार्केट में इसकी कीमत लगभग 16.38 लाख बताई जा रही। इस कार को आप बैंक से फाइनेंस कराकर आसान किस्तों में पूरी रकम चूका सकते है. टनाटन Look और शानदार फीचर्स से लैस महिन्द्रा ने Launch की Mahindra XUV700 कार
#MahindraXUV700 #MahindraXUV700car #XUV700 #MX700