Tata Nexon EV Car
Tata Nexon EV Car

कम बजट वालो के लिए Tata Nexon EV Car, जो देगी 489 km की रेंज और 46 kWh की बैटरी

Tata Nexon EV Car : कम बजट बाले लोगो के लिए खुशखबरी Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय SUV Tata Nexon का इलेक्ट्रिक वर्जन में Launch कर दिया है. जिसमें आपको काफी दमदार बैटरी और लंबी रेंज के साथ कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगे. मिडिल क्लास फॅमिली वालो के लिए यह एक बेहतरीन कार है. अगर आप जबरदस्त माइलेज वाली बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको Tata Nexon EV Car की जानकरी देगे. तो चलिए जानते है इस कार के फीचर्स, बैटरी, रेंज और कीमत के बारे में.

Tata Nexon EV Car

Tata Nexon EV उन लोगों के लिए एक बेहतरीन कार है जो कम बजट की इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते है. इसकी परफॉर्मेंस, रेंज और सेफ्टी इसे बाकी EV कारों से अलग बनाती है। बढती हुई पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई से परेशान लोगो के लिए यह एक बजट फ्रेंडली कार है.

शानदार फीचर्स

Tata Nexon EV Car में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो टाटा कंपनी ने इस कार में कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स को जोड़ा है. इसमें आपको मिलेगा 12.3 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ESP (Electronic Stability Program), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, रोलओवर मिटिगेशन, स्मार्टफोन से कनेक्टेड ZConnect App.

पावर और परफॉर्मेंस

Nexon EV की पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में PMSM (Permanent Magnet Synchronous Motor) तकनीक का उओयोग किया गया है जो 106.4 bhp की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Nexon EV महज़ 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

दमदार बैटरी और जबरदस्त रेंज

Tata Nexon EV दो बैटरी रेंज देखने को मिलेगी-मिड-रेंज और लॉन्ग-रेंज. लॉन्ग-रेंज वेरिएंट में 46.1 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है जो एक वार फुल चार्ज करने पर 465 से 489 किमी तक की रेंज दे सकती है। और वही बात करें मिड-रेंज बैटरी की इसमें 30 kWh की बैटरी दी गयी है जो इसको एक बार full चार्ज करने पर 275 से से 300 KM तक की रेंज देखने को मिलेगी.

स्लो और फास्ट चार्जिंग दोनों

इस कार को चार्ज करना बेहद आसान और सरल है। Tata Nexon EV चार्जिंग की बात करें तो इस कार को दो तरह से चार्ज कर सकते है. AC Wall Box Charger (7.2 kW) चार्जर से कार लगभग 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। जिसे आप घर या ऑफिस में चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉल करवाते हैं, तो डेली चार्जिंग बेहद आसान हो जाती है। और अगर बात करें इसके फ़ास्ट चार्जर की जो DC Fast Charger (50 kW) से महज 56 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर देता है।

यह भी पढ़ें – Auto की कीमत में लॉन्च हुई 500KM शानदार माइलेज और टनाटन फीचर्स वाली Tata Next-Gen NANO कार

एक्स शोरूम कीमत

489 km की रेंज और 46 kWh की बैटरी के बारे में जानने के बाद अब बात करते है Tata Nexon EV Car की कीमत की, तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹14.49 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹19.49 लाख तक जाती है। कंपनी और बैंकों के साथ मिलकर फाइनेंस सुविधा भी देती है, जिसके तहत आप ₹1.5 लाख की डाउन पेमेंट पर ₹16,000-₹18,000 की EMI पर यह कार ले सकते हैं।

🚗 ऑटोमोबाइल से जुड़ी ऐसी ही ताज़ा खबरों के लिए हमें फॉलो करें।

Disclaimer – यहाँ हम आपको लॉच होने वाली या फिर जो मर्केक्ट में पहले से है उन सभी गाडियों के बारे में जानकारी देते है. हमारा किसी भी वेबसाइट से कोई वास्ता नहीं है. हमारा काम सिर्फ ब्लॉग के जरिये आप तक जानकारी पहुचाना है. अपने बजट और सुझबुझ से अपने लिए गाड़ी का चयन करें. धन्यबाद – autombl.in

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *