---Advertisement---

400 से 650Km की जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स वाली Hyundai Creta Electric कार हुई Launch, जानें कीमत

Published On: July 11, 2025
473km की जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स वाली Hyundai Creta Electric कार हुई Launch
---Advertisement---

Hyundai Creta EV 2025 : अगर आप Hyundai की सस्ती EV कार लेना चाहते है. तो 400 से 650Km की जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स वाली Hyundai Creta Electric कार को launch कर दिया है. इस कार में कंफर्ट लग्जरी इंटीरियर और परफॉर्मेंस पर विशेष ध्यान दिया है. हुंडई ने Creta EV को स्टाइलिश और कम्फर्ट बनाने के लिए जबरदस्त इंटीरियर और i-पेडल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. जो इसको कम बजट में अच्छे माइलेज वाली कार है. तो चलिए जानते है Hyundai Creta EV कार की कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में.

400 से 650Km की जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स वाली Hyundai Creta Electric कार हुई Launch

473km की जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स वाली Hyundai Creta Electric कार हुई Launch
473km की जबरदस्त रेंज वाली Hyundai Creta Electric कार हुई Launch

Hyundai Creta Electric Car Features

इस कार में नए ज़माने के एडवांस फीचर्स का उपयोग किया गया है. Hyundai Creta EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें Touch Screen Infotainment System, Apple Car Play and Android Auto Connectivity जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे. इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Automatic Climate Control, Antilock Braking System, सेफ्टी के लिए मल्टीप्ल एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स का उपयोग किया गया है.

Hyundai Creta Electric Car Engine Specifications

Hyundai Creta Electric SUV को जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए कम्पनी ने दमदार मोटर का उपयोग किया ही जो इंजन की तरह काम करता है ये 2 वील ड्राइव कार है जिसको मीटर से चलाया जाता है. बात करें इसकी बैटरी की तो इसके टॉप वैरियंट में 51.4 kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है. ये बैट्री पैक मोटर जुड़ा होता है. जो लॉन्ग रेंज वेरिएंट 171 PS की पावर और 255 Nm का टॉर्क पैदा करता है. ये जबरदस्त बैट्री पैक लम्बी रंज निकालकर देता है .

Hyundai Creta EV Range And Charging

Hyundai की स्मार्ट EV Creta कार की बैटरी का चार्ज करना बहुत ही आसान है. इस कार में दो चार्जिंग आप्शन दिए गए है होम चार्जिंग और फ़ास्ट चार्जिंग. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज की बात करें तो इसमें दो बैटरी आप्शन देखने को मिलते है. 42 kWh बैटरी पैक वाली Hyundai Creta 390 किमी की रेंज निकालती है और 51.4 kWh लॉन्ग रेंज बैटरी पैक वाली कार 473 किमी की रेंज देखने को मिलती है. 11 kW AC होम चार्जर से इस कार को 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है और DC फास्ट चार्जिंग से 80% तक चार्ज करने पर 1 घंटे का समय लगेगा.

जबरदस्त इंटीरियर और i-पेडल टेक्नोलॉजी

Hyundai Creta Electric कार के इंटीरियर की बात करें तो इस SUV को इस तरह डिजाईन किया गया है जो कम बजट में फिट हो जाए और देखने में भी किसी लग्जरी SUV से कम नहीं लगाती है. Hyundai Creta EV SUV में i-पेडल तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी मदद से सिंगल-पेडल ड्राइविंग कर सकते है. इसके इंटीरियर में बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल की और वॉइस कमांड्स, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स दिए गए है

Hyundai Creta Electric SUV Top Speed

हुंडई की क्रेटा EV कार की स्पीड की बात करें तो यह कार यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 7.9 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट तीन ड्राइव मोड्स दिए गए है. कंपनी ने Hyundai Creta Electric को चार वेरिएंट्स (एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम, एक्सीलेंस) में पेश की है.

यह भी पढ़े :- Low बजट में Launch हुई तगड़े फीचर्स वाली TATA Sumo की 7 सीटर कार, जाने कीमत

Hyundai Creta Electric Car Price 2025

473km की जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स वाली Hyundai Creta Electric कार कीमत की बात करें तो मार्केट में इसका price ₹17.99 लाख से ₹23.50 लाख तक बताई जा रही है. कम्पनी का दावा है ये कार जबरदस्त रेंज देती है और बजट में भी कम है.

#HyundaiCretaElectricCar #HyundaiCreta #ElectricCar #HyundaiCretaEV

---Advertisement---

Leave a Comment