---Advertisement---

Harrier को धुल चटाने Launch हुई शानदार फीचर्स वाली Nissan X-Trail की SUV कार, जाने कीमत

Published On: July 20, 2025
Nissan X-Trail
---Advertisement---

Nissan X-Trail SUV 2025 : भारत में SUV सेगमेंट कार की डिमांड तेजी से बदती जा रही है. इस डिमांड को देखते हुए Nissan X-Trail की SUV कार को मार्केट में launch कर दिया है. जो टाटा की Harrier जैसी दमदार SUV कार को टक्कर देगी. इस कार में आपको AI बेस्ड शानदार फीचर्स देखने को मिलेगे. प्रीमियम SUV X-Trail में दमदार इंजन का उपयोग किया गया ही जो जबरदस्त माइलेज निकालने में मदद करता है. अगर आप कम बजट में SUV Car लेना चाहते है तो Nissan X-Trail SUV टाटा की Harrier को भी पीछे छोड़ देगी. अब जानते है दमदार इंजन,बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में.

क्यों खरीदें शानदार फीचर्स वाली Nissan X-Trail SUV

  1. यह कार देखने में लग्जरी जैसा फील देती है.
  2. इसकी उचाई लगभग Harrier SUV के बराबर है.
  3. Nissan X-Trail SUV में दमदार इंजन दिया गया है.
  4. कम बजट में अच्छा माइलेज वाली कार है.
  5. बच्चो के एन्जॉय के लिए sun Roof दिया गया है.
  6. कई कलर में उपलब्ध है.
  7. इस कार के सेफ्टी फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया गया है.
Nissan X-Trail
Nissan X-Trail

New Nissan X-Trail Features

Nissan X-Trail का इंटीरियर भी किसी लग्ज़री SUV से कम नहीं लगता है। Nissan X-Trail कार के फीचर्स की बात करें तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है.

  1. 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम,
  2. Apple Car Play,
  3. Touch screen enforcement system,
  4. Android Auto connectivity,
  5. 360 degree camera,
  6. parking sensors,
  7. automatic climate control,
  8. cruiser control,
  9. multiple airbags,
  10. सीट बेल्ट अलर्ट etc

यह भी पढ़ें :- 27Kmpl माइलेज के साथ TATA ने मिडिल क्लास फैमिली के बजट में Launch की New Tata Sumo 7-Seater MPV Car

स्पेस और कम्फर्ट – फैमिली के लिए परफेक्ट कार

स्पेस और कम्फर्ट के मामले में इस कार का कोई मुकाबला नहीं है Nissan की इस SUV में बड़ी फैमिली आराम से लम्बे सफर के लिए जा सकते है इसके लंबे व्हीलबेस और चौड़े केबिन के कारण काफी स्पेस देखने को मिलता है. X-Trail 7-सीटर वैरिएंट कार फैमिली ट्रैवल के लिए बेहतरीन SUV में से एक है. इसके बूट स्पेस की बात करें तो 5-सीटर वैरिएंट में करीब 585 लीटर का और 7-सीटर में फोल्डिंग सीट्स के साथ एक्सपेंडेबल बूट स्पेस दिया गया है

Nissan X-Trail SUV Engine Specifications

धासु परफॉर्मेंस के लिए इस कार में इंजन का उपयोग किया गया है. Nissan की X-Trail SUV कार के इंजन की बात करे तो इस कार को 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5L ई-पावर हाइब्रिड इंजन के साथ भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है. इसमें आपको 204Ps की पावर और 300Nm का जबरदस्त टॉर्क देखने को मिलेगा. हबा से बात करें के लिए इसकी टॉप स्पीड 170 KM/H तक दी गयी है. इस स्पीड पर चलाने पर इंजन से किसी भी तहत का कोई नॉइज़ नहीं होता.

Nissan X-Trail Mileage

नई Nissan X-Trail सिर्फ अपने स्टाइल और फीचर्स के लिए ही नहीं, बल्कि शानदार माइलेज के लिए भी चर्चा में है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से फ्यूल एफिशिएंट SUV की मांग बहुत बड गयी है. आधुनिक फीचर्स और शानदार माइलेज इस कार को और भी स्मार्ट बनाते है. कम्पनी के अनुसार इसके माइलेज की बात करें तो Nissan X-Trail का माइलेज 18 से 21 km/l के बीच हो सकता है. इसका दमदार इंजन जबरदस्त माइलेज निकालने में मदद करता है.

Nissan X-Trail : धासु परफॉर्मेंस के लिए ई-पावर वेरिएंट इंजन

आप इस कार को बिना इंधन के भी चला सकते है. इस कार की खास बात यह है कि इसके ई-पावर वेरिएंट इंजन का उपयोग किया गया है जो कार की केवल बैटरी चार्ज करने के लिए काम करता है. बैटरी चार्ज हो जाने पर आप इंधन से सिफ्ट होकर कार को इलेक्ट्रिक मोटर पर चला सकते है. जिससे आप ईंधन की बचत कर सकते है.

यह भी पढ़े :- 400 से 500KM की रेंज और डिजिटल फीचर्स वाली Tata Harrier EV कार जल्द होगी Launch, जाने कीमत

New Nissan X-Trail SUV Price

Nissan X-Trail कार की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार का एक्स शोरूम प्राइस लगभग 35 लाख बताई जा रही। यह hi-tech SUV लोगो के बजट को देखते हुए तैयार की गयी है. Harrier को धुल चटाने Launch हुई शानदार फीचर्स वाली Nissan X-Trail की SUV कार

Nissan की SUV X-Trail की Launching

ग्लोबल मार्केट में ये SUV अपना दमखम दिखा चुकी है Nissan जापान की ऑटोमोबाइल कम्पनी है. सबसे पहले इस कार को जापान में लांच किया गया था. भारत में कम बजट की SUV Car की डिमांड बहुत है जिसकी वजह से भारतीय बाजार में पेश कर दी है. इस कार को काफी समय से भारत की सडको पर देखा गया था. आखिरकार इस SUV Nissan X-Trail को लॉन्च कर दिया गया है. जिसका मुकाबला Tata Harrier, MG Hector Plus, और Jeep Compass जैसी कारों से होगा.

निष्कर्ष

Nissan X-Trail नए जमाने की नयी कार है. जो पेट्रोल इंजन के साथ EV में ट्रान्सफर कर सकते है. इस कार में दमदार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, शानदार माइलेज, प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते है. अगर आप कम बजट में स्टाइलिश कार लेना चाहते है तो X-Trail 2025 मोडल आपके लिए बेस्ट रहेगी. कुछ ही डाउन पेमेंट देकर बाकि बैंक से फाइनेंस कराकर घर ले जा सकते है.

---Advertisement---

Leave a Comment