Honda Shine 125cc Bike 2025 : अगर आप कम बजट में एक स्टाइलिश और जबरदस्त माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते है. तो New Honda Shine 125cc मार्केट में Launch हो चुकी है जो 75 से 80kmpl का शानदार मायलेज देती है. होन्डा कम्पनी ने इस बाइक को लोगो के बजट को देखते हुए डिजाइन किया है। इसकी ex शोरूम कीमत लगभग 68000 बतायी जा रही है. इसमें आपको माइलेज के साथ कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेगे. शानदार लुक्स और जबरदस्त फीचर्स वाली Shine 125cc को 5000 की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते है. तो चलिए जानते है होन्डा की साइन 125 बाइक के फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में-
जबरदस्त मायलेज के साथ launch हुई New Honda Shine 125CC Bike 2025

New Honda Shine 125cc के बेमिसाल फीचर्स
इसका आकर्षक डिज़ाइन लोगो को बेहद पसंद आने वाला है. Honda की Shine 125CC के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में लंबी यात्रा के लिए आरामदायक सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और अन्य जरूरी जानकारियां को बताता है. हैलोजन हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट्स जैसे कई एडवांस फीचर्स इस बाइक में देखने को मिलते है
यह भी पढ़े : दमदार परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के साथ Launch हुई Bajaj Pulsar NS400 Z UG बाइक, जाने कीमत
New Honda Shine 125cc Bike परफॉर्मेंस और पावर में बेमिसाल
स्मूद और तेज राइड के लिए इसके दमदार इंजन का उपयोग किया गया है. इस बाइक के पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Honda की Shine 125 bike में 124.9 CC का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो 10.71 BHP की पावर और 10.9 NM का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है। फ्यूल इंजेक्शन तकनीक, इस बाइक की फ्यूल की खपत को भी कम करता है.
मिलता है जबरदस्त माइलेज
अगर आप एसी बाइक लेना चाहते है जो कम बजट में अच्छा माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस दे. तो Honda Shine 125CC आपके लिए सबसे बेस्ट आप्शन है. इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसका दमदार इंजन 55-60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है. एक बार फुल टैंक कराने पर आप लम्बे सफ़र का आनंद ले सकते है.
यह भी पढ़ें :- स्टाइलिश ग्राफ़िक्स और आकर्षक रंग के साथ गजब लुक में launch हुई New Bajaj Platina 110cc bike, जानें कीमत
मात्र 5000 की डाउन पेमेंट में Honda Shine 125cc
कीमत के मामले में Honda Shine 125cc बाइक लोगो के बजट को देखते हुए तैयार की गयी है. अगर आप स्टाइलिश. दमदार परफॉर्मेंस और कम बजट की बाइक के बारे में सोच रहे है तो आप Honda Shine 125cc को मात्र 5000 की डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते है. Honda Shine 125 की कीमत की बात करें तो बाजार में लगभग 68,000 रुपये बताई जा रही है. ये कीमत राज्यों और शोरूम्स के हिसाब से थोड़ी अलग हो सकती है. 65kmpl का जबरदस्त मायलेज और स्टाइलिश लुक के साथ launch हुई New Honda Shine 125
#HondaShine125cc #NewHondaShine #HondaBike #Shine125cc