---Advertisement---

408km की जबरदस्त रेंज और डिजिटल फीचर्स वाली Nissan Micra EV कार जल्द होगी Launch, जानें कीमत

Published On: July 11, 2025
408km की जबरदस्त रेंज और डिजिटल फीचर्स वाली Nissan Micra EV कार जल्द होगी Launch, जानें कीमत
---Advertisement---

Nissan Micra EV 2025 : Nissan जल्द ही अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Micra इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है. Nissan Micra EV कार भारतीय बाज़ार में 408 किमी तक की रेंज और डिजिटल फीचर्स के साथ पेश की जाएगी. कंपनी का दावा है कि ये कार Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 EV, और MG Comet EV जैसी कारों को टक्कर देगी. EV कार का चलन तेजी से बढता जा रहा है. लेकिन ev car महंगी होने की वजह से ये लोगो के बजट से बाहर है. Nissan ने अपनी Micra EV को बजट फ्रेंडली कार के रूप में पेश करेगा. तो चलिए जानते है इस कार के फीचर्स, मोटर, बैटरी, रेंज और कीमत के बारे में

408km की जबरदस्त रेंज और डिजिटल फीचर्स वाली Nissan Micra EV कार जल्द होगी Launch, जानें कीमत

Nissan Micra EV

Nissan Micra EV Features

यह कार बाहर से देखने पर कूल लगती है. यह हैचबैक कार कई एडवांस फीचर्स के साथ भारतीय बाज़ार में पेश की जायेगी. Nissan Micra EV कार के फीचर्स की बात करें तो इसके हेडलाइट्स के चारों ओर गोलाकार डेटाइम रनिंग लाइट्स दिया गया है. जो नाईट विज़न जो और भी जबरदस्त बना देता है. Micra EV कार में फ्रंट बंपर और ऊपरी विंडो लाइन में सिल्वर इंसर्ट, 18-इंच अलॉय व्हील और कॉलम-माउंटेड रियर डोर हैंडल फीचर्स देखने को मिलेगे.

Nissan Micra EV Car Features –

  1. 10.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
  2. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
  3. वायरलेस चार्जिंग,
  4. AI वॉयस असिस्टेंट,
  5. ADAS,
  6. 360-डिग्री कैमरा,
  7. ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग,
  8. लेन असिस्ट,
  9. ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग Etc

Nissan Micra EV Engine Specifications

Nissan की Micra EV 2025 modal में काफी स्पेस देखने को मिलता है और इस कार में जबरदस्त रेंज देने के लिए दमदार मोटर का उपयोग किया गया है जो 134 HP की पावर के साथ 150 किमी/घंटा की स्पीड तक जा सकती है. Nissan Micra EV की रेंज की बात करें तो एक बार सिंगल चार्ज पर 308-408km तक जा सकती है.

Nissan Micra EV Battery And Charging

Micra EV दो बैटरी आप्शन के साथ लांच की जाएगी. 40 kWh बैटरी की रेंज 308 किमी तक और 52 kWh बैटरी Nissan Micra EV कार की रेंज 408 किमी तक देखने को मिल सकती है. इस कार में धासु बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जो 100kW DC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फस्ट चार्जर से इस कार को 30-40 मिनट में 80% तक चार्ज कर सकते है. घर पर चार्ज करने के लिए 7kW AC चार्जर से 6-8 घंटे में Micra EV की बैटरी को फुल चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़े :- 500KM रेंज के साथ टाटा जल्द ही Launch करने जा रहा है डिजिटल फीचर्स वाली Tata Harrier EV कार, जाने कीमत

Nissan Micra EV Price 2025

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार को भारत में 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है. Nissan Micra EV कार की कीमत की बात करें तो इस कार का प्राइस 12 से 15 लाख के बाच बताया जा रहा है. 408km की जबरदस्त रेंज और डिजिटल फीचर्स वाली Nissan Micra EV कार जल्द होगी Launch

---Advertisement---

Leave a Comment