Keeway V300 SF Sports 2025 : भारतीय बाज़ार में Royal Enfield को टक्कर देने Keeway V300 SF बाइक launch हो चुकी है. इस बाइक में कई पावरफुल फीचर्स देखने को मिलेगे. यह दमदार बाइक देखने में लगभग रॉयल एनफील्ड जैसी लगती है. इस बाइक का धासु इंजन जबरदस्त माइलेज निकालने में मदद करता है. अगर आप भारी और कम बजट की बाइक लेना चाहते है. तो आप नए लुक की Keeway V300 SF को कम कीमत में घर ले जा सकते है. तो चलिए जानते है. Keeway V300 SF बाइक के फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में.
रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने launch हुई धाकड़ फीचर्स और टनाटन माइलेज वाली Keeway V300 SF बाइक

Keeway V300 SF Bike Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो Keeway V300 Bike में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है. ये बाइक न केवल स्टाइलिश है, बल्कि सेफ्टी के मामले में भी बेहतरीन है। इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है और लाइटिंग के मामले में फुल LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स को भी जोड़ा गया है. जो देखने में कंटाप लगती है. और भी कई फीचर्स है जो इस प्रकार है
Keeway V300 SF Bike Features-
- Digital Speedometer,
- Digital Instrument Cluster,
- Digital Odometer,
- LED headlight,
- LED indicators,
- Front and Rear Wheel में डिस्क ब्रेक,
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,
- एलॉय व्हील्स,
- यूएसबी चार्जिंग,
- ट्यूबलेस टायर,
Keeway V300 SF Bike Engine
पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस बाइक में तगड़ा इंजन इस्तेमाल किया है. Keeway V300 SF बाइक के इंजन की बात करें तो 292.4cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है. लिक्विड-कूल्ड लम्बे सफ़र पर जाने से इंजन को ठंडा करता है जिससे इंजन गर्म होने से बचता है Keeway V300 SF power की बात करें तो 27.5 HP @ 8,750 RPM की पावर के साथ 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. लम्बे रूट की आरामदायक सवारी के चोड़ी सीट दी गयी है.
Keeway V300 SF Bike Mileage
इस बाइक के बारे में कहा जा रहा है की ये रॉयल एनफील्ड से भी अच्छा माइलेज देती है. अगर बात करें इसके माइलेज की तो आपको 37 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है और इस सपोर्ट बाइक में 12.5 लीटर का टैंक दिया गया है जिसे एक बार फुल टैंक कराने पर लम्बी दुरी के लिए फ्यूल की आवश्यकता नहीं होगी.
यह भी पढ़े :- जबरदस्त Look और शानदार फीचर्स के साथ Launch हुई Mahindra Scorpio N SUV कार, जाने कीमत
Keeway V300 SF Bike Price
V300 SF bike के कीमत की बात करे तो आपको ये सपोर्ट bike की प्राइस मार्केट में लगभग 1.50 लाख तक बताई जा रही। Royal Enfield को टक्कर देने launch हुई धाकड़ फीचर्स और टनाटन माइलेज वाली Keeway की V300 SF बाइक
#KeewayV300SF #newbike #bike 2025 #sportsbike